×

IND VS NZ  भारतवंशी  Ajaz Patel का बड़ा कारनामा, एक पारी में 10 विकेट लेकर की Anil Kumble की बराबरी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूज़ीलैंड के  स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल मुंबई टेस्ट मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। एजाज  पटेल ने मैच की  पहली पारी में टीम इंडिया के सभी  10 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है। भारत के मुंबई में जन्मे  न्यूजीलैंड के इस  गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट  में अपनी कतिलाना गेंदबाजी से नया इतहास रच दिया है।

IND VS NZ मुंबई में जन्मे इस कीवी गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, बना ऐसा करने वाला का पहला खिलाड़ी
 


वह टेस्ट की   एक पारी में 10 विकेट्स लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि   एजाज पटेल से पहले  भारत के अनिल कुंबले और   इंग्लैंड के जिमी लेकर भी  टेस्ट मैच की  एक पारी में दस विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। मुंबई में जारी टेस्ट मैच के पहले  दिन एजाज पटेल ने   4 विकेट लिए थे और  दूसरे दिन उन्होंने भारत के बचे हुए  6 विकट चटकाए ।  मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के शुभमन गिल , श्रेयस अय्यर    और विराट कोहली एजाज की गेंदबाजी का शिकार बने ।  

India's tour of South Africa टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

पुजारा और विराट को  तो कीवी गेंदबाज ने खाता भी नहीं खोलने दिए । वहीं दूसरे दिन की शुरुआत में एजाज पटेल ने   रिद्धिमान साहा और अश्विन  को पवेलियन भेजा।  इसके बाद  एजाज पटेल ने शतकवीर मयंक अग्रवाल को पवेलियन की राह दिखाई। एजाज पटेल ने  आठवें विकेट के रूप में अक्षर  पटेल और फिर जयंत यादव को आउट किया ।

पुराने अंदाज में दिखे Sourav Ganguly, इस टीम के खिलाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

वहीं इसके बाद मोहम्मद सिराज  के रूप में 10 विकेट लेकर उन्होंने  इतिहास रच दिया। एजाज पटेल जैसी गेंदबाजी कर रहे थे  उससे लग रहा था कि वह 10 विकेट लेने का कारनामा कर सकते  हैं। वैसे भारतीय टीम के पास    एजाज को  ऐसे करते हुए रोकने का  चांस था अगर  कप्तान कोहली पारी घोषित कर देते तो।