Samachar Nama
×

India's tour of South Africa टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

India's tour of South Africa टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर बीसीसीआई ने  बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट  ओमीक्रोन की वजह से भारत के  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल  मंडरा रहे हैं।  पर इन  सब बातों के बीच बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि भारत  दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगा।

पुराने अंदाज में दिखे Sourav Ganguly, इस टीम के खिलाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

LIVE IND vs NZ 2nd Test

बीसीसीआई के एक सीनियर  अधिकारी ने बताया कि, हम दक्षिण अफ्रीका जाएंगे  और यह तय है ।   माना जा रहा है कि बीसीसीआई एजीएम में  आम ईकाई ने  भारत के  दक्षिण अफ्रीका दौर  की मंजूरी दे दी है।   भारतीय  टीम दक्षिण अफ्रीका  दौरे पर तय समय से  कुछ दिन बाद रवाना हो सकती है ।

BAN vs PAK बांग्लादेश -पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट को भारत में कब-कहां देख सकते हैं LIVE 

LIVE IND vs NZ 2nd Test

बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के  अनुसार भारत को  दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए  8 या 9 दिसंबर को रवाना होना है।  टीम इंडिया को  दक्षिण अफ्रीका  दौरे पर 17 दिसंबर  से टेस्ट सीरीज खेलनी है।दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत के तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 

IND vs NZ Virat Kohli के विवादस्पद आउट होने पर अब Michael Vaughan ने कही ये बात
 

India Tour of South Africa, क्रिकेट SA ने विराट कोहली और कंपनी के लिए 'बूस्टर शॉट्स' की पेशकश की, BCCI से 'सुरक्षित दौरे के लिए' की अपील की

भारत के दक्षिण  अफ्रीका दौरे को लेकर सू्त्रों का कहना है  कि  टीम जल्द  ही बबल में दाखिल होगी और चार्टर फ्लाइट से जाएगी। अगर  कार्यक्रम में देरी भी होती है तो बबल से बबल में ट्रांसफर और  कड़े पृथकवास की  जरूरत नहीं पड़ेगी। बीसीसीआई  को इस मामले से भी निटपना होगा दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का क्या होगा, क्योंकि भारत की सरकार ने दक्षिण अफ्रीका    से लौटने वाले यात्रियों के लिए  खास नियम बनाए हैं। फिलहाल भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज व्हाइटवॉश करने के बाद Team India ने की पाकिस्तान की बराबरी, जानिए दिलचस्प रिकॉर्ड्स

Share this story