Samachar Nama
×

IND vs NZ Virat Kohli के विवादस्पद आउट होने पर अब Michael Vaughan ने कही ये बात

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में   भारतीय कप्तान विराट कोहली के आउट  होने पर विवाद है। एजाज पटेल की गेंद पर विराट के एलबीडब्ल्यू   आउट होने पर विवाद है । तमाम फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसले पर  सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी  अपनी राय जाहिर की है।

IND VS NZ इस दिग्गज की वीडियो देख आया बदलाव, Mayank Agarwal ठोक दिया शतक
 

michael vaughan-

माइकल वॉन ने विराट कोहली को नॉटआउट दिया है।  विराट कोहली जिस तरह आउट  हुए उस पर सवाल है । दरअसल इस बात की उलझन है कि गेंद पहले विराट के बल्ले से टकराई  या फिर पैड से । कई बार रिप्ले देखने के बाद  अंपायर ने विराट कोहली को आउट  दिया ।

PSL 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरु होगा टूर्नामेंट
 

michael vaughan-

अंपायर के फैसले  पर विराट कोहली काफी नाराज दिखे और उन्होंने  मैदान पर जाने से पहले फील्ड अंपायर नितिन मेनन  के साथ बातचीत भी की  और बाद में   पवेलियन लौटते समय बाउंड्री लाइन के पास अपना बल्ला भी पटका । विराट कोहली  टी 20 विश्व कप के बाद   मैदान पर वापसी करने उतरे लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही ।

SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में  मात देकर श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा 
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जीरो पर आउट होने के साथ ही विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ । विराट कोहली    टेस्ट कप्तान के तौर पर 10 बार बिना खाता खोले आउट होने वाली भारतीय बने हैं। साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले भारतीय टेस्ट कप्तानों की  सूची में भी  विराट कोहली ने बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी के साथ टॉप पर अपनी जगह बना ली है।

Share this story