Samachar Nama
×

पुराने अंदाज में दिखे Sourav Ganguly, इस टीम के खिलाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
 

s

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान  और मौजूदा बीसीसीआई  अध्यक्ष  सौरव गांगुली पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते  नजर आए हैं। उन्होंने बीसीसीआई के प्रदर्शनी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बता दें कि शुक्रवार को  प्रदर्शनी मैच के दौरान   बीसीसीआई अध्यक्ष   एकदाश की टीम  जय शाह की अगुवाई  वाली सचिव एकादश   से  एक रन से हार गई। बीसीसीआई की  वर्षिक बैठक से पूर्व   ईडन गार्डन में 15-15 ओवर  का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया।

BAN vs PAK बांग्लादेश -पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट को भारत में कब-कहां देख सकते हैं LIVE 
 


bcci exhibition match 11

छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे  गांगुली ने  20 गेंद पर दो छक्के और  चार चौके की मदद से  35 रन बनाए। दूसरी ओर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया और सात ओवर में  58 रन देकर तीन विकेट लिए। उनकी  इस गेंदबाजी के दम पर टीम 128 रन के स्कोर  का बचाव कर सकी।

IND vs NZ Virat Kohli के विवादस्पद आउट होने पर अब Michael Vaughan ने कही ये बात

जय शाह ने   पसंदीदा क्रिकेटर  मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकेट लिया । उन्होंने गोवा क्रिकेट संघ के सूरज लोटलिकर को भी आउट किया । गांगुली की टीम को तीसरा झटका   सलामी बल्लेबाज के तौर पर  उतरे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया  के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर रन आउट हुए।

IND VS NZ इस दिग्गज की वीडियो देख आया बदलाव, Mayank Agarwal ठोक दिया शतक

इससे पहले   बीसीसीआई सचिव एकादश टीम ने अरुण धूमल  की 36 और जयदेव शाह 40 रन   पारी के दम पर निर्धारित तीन ओवर में 128रन का स्कोर बनाया। अजहरुद्दीन और  गांगुली ने मिलकर नई गेंद से गेंदबाजी की। गांगुली ने अपने तीन ओवर में 19 रन  और  अजहरुद्दीन ने  दो ओवर में  8 रन दिए।दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।

Share this story