IND VS NZ मुंबई में जन्मे इस कीवी गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, बना ऐसा करने वाला का पहला खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई में जन्म लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में घातक प्रदर्शन करके दिखाया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन एजाज पटेल ने चार विकेट चटकाए थे।
India's tour of South Africa टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

वहीं दूसरे दिन ख़बर लिखे जाने तक वह पारी में 6 विकेट ले चुके थे। एजाज पटेल के पास अब भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है जिन्होने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। एजाज पटेल ने भारत की जमीन पर एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एजाज पटेल भारतीय जमीन पर किसी भी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं।
पुराने अंदाज में दिखे Sourav Ganguly, इस टीम के खिलाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

उन्होंने जीतन पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होने इससे पहले भारतीय जमीन पर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे जीतन ने यह उपलब्धि 2012 के हैदराबाद टेस्ट में हासिल की थी।बता दें कि एजाज पटेल ने एशियाई जमीन पर तीसरी बार किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।
BAN vs PAK बांग्लादेश -पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट को भारत में कब-कहां देख सकते हैं LIVE

उन्होंने यह उपलब्धि 7 वें टेस्ट में हासिल की थी। साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ी टीम साऊदी की बराबरी भी की है जिन्होंने 12 टेस्ट में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। इस मामले में डेनियल विटोर टॉप पर हैं जिन्होंने एशिया में 21 टेस्ट में 8 बार पारी में 5 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली हैं जिन्होने 5 बार यह उपलब्धि अपने नाम की।


