×

IND vs NZ, 2nd Test टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत,  न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया  ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले  जा रहे  सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को  372 रनों से मात देने का काम किया। टेस्ट में भारतीय  टीम ने यह सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत को 337 रनों की जीत   2015 में दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने  540 रनों का  विशाल लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम  चौथे दिन   167 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।

IND VS NZ Virat Kohli ने लिए कैमरामैन के मजे, ऐसा कुछ करते आए नजर, VIDEO
 


लक्ष्य का पीछा करते हुए  न्यूजीलैंड के बल्लेबाज  भारतीय गेंदबाजों के आगे सहजता से बल्लेबाजी  नहीं कर पाए। डेरेल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। तीसरे दिन का  खेल खत्म होने तक   न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट  पर 140 रन बनाए थे,  हेनरी  निकोल्स 36 और  रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर खेल रहे थे।

चौथे दिन  पहले सेशन में ही न्यूजीलैंड की टीम ढेर हो गई।  भारत के लिए दूसरी पारी में आर अश्विन  और  जयंत  यादव ने 4-4 विकेट लिए । वहीं  अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।   मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में  325 रन बनाए थे। पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 150, अक्षर पटेल ने 52 और शुभमन गिल ने 44 रनों की पारी का योगदान दिया   था।

Mumbai Test में  चौथे दिन Team India के दीवार बनेगा ये कीवी खिलाड़ी, ड्रॉ कराएगा मैच

वहीं न्यूजीलैंड के लिए   भारत  के सभी 10 विकेट  एजाज पटेल ने लिए थे।  न्यूजीलैंड  की  पहली पारी में 62 रनों पर ढेर हो गई थी और  टीम इंडिया को विशाल बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में आर अश्विन ने 4 विकेट,  मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट , अक्षर पटेल ने दो  और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया था।

Virat Kohli कब -कहां और किस मैदान पर खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, जानिए पूरी डिटेल
 

भारत ने दूसरी पारी को  276/7 के स्कोर पर घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य  रखा। भारत  के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 62  रनों की पारी , वहीं पुजारा , शुभमन गिल ने 47-47 और   अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 4 और रचिन रविंद्र  ने 3 विकेट लिए। दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज भी भारत 1-0 से अपने नाम की।