Mumbai Test में चौथे दिन Team India के दीवार बनेगा ये कीवी खिलाड़ी, ड्रॉ कराएगा मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम जीत की दहलीज पर है। पर इन सब बातों के बीच न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली ।
Virat Kohli कब -कहां और किस मैदान पर खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने वादा किया है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन डटकर मुकाबला करेगी। रचिन रविंद्र रविवार को मैच के तीसरे दिन भी डिफेंसिव अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 23 गेंद में 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India tour of South Africa Ajinkya Rahane से छिनेगी उपकप्तानी , इस खिलाड़ी मिलेगी जिम्मेदारी

उनके साथ हेनरी निकोल्स 86 गेंद में 36 रन बनाकर क्रीज पर टके हुए हैं। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य है लेकिन टीम 140 रन बनाकर 5 विकेट गंवा चुकी हैं। इससे पहले पहली पारी के तहत न्यूजीलैंड 62 रनों पर ढेर हो गई थी।
Big News ओमीक्रोन के खतरे बीच South Africa का दौरा करेगी Team India, खलेगी टेस्ट और वनडे सीरीज

तीसरे दिन स्टंप के बाद रचिन रविंद्र ने कहा , जब आप 60 रन के आसपास ऑलआउट हो जाते हैं तो चीजें हमेशा मुश्किल होती हैं।हमारे लिए कई चीजें सही नहीं रही। रचिन रविंद्र ने साथ ही कहा, हम सभी बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। हम इस तरह की चीजों को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

यह हमारे बेस्ट प्रदर्शन नहीं था, लेकिन हमें पता था कि हमें दूसरी पारी में खेलना है और हम वहां पूरी ताकत से जद्दोजेहद करेंगे।रचिन ने आगे कहा कि, खेल के लिए ये अहम है कि आपने जो किया है उससे सीखें और आगे बढ़े। इससे पहले रचिन रविंद्र ने गेंदबाजों में कमाल करते हुए विराट कोहली समेत तीन विकेट चटकाए थे।


