Samachar Nama
×

Virat Kohli कब -कहां और किस मैदान पर खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, जानिए पूरी डिटेल
 

Virat Kohli कब -कहां और किस मैदान पर खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, जानिए पूरी डिटेल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के तहत  जल्द एक खास क्लब में शामिल होने वाले हैं।  दरअसल  विराट कोहली अपने 100  टेस्ट मैच पूरे करने जा रहे हैं।   बीसीसीआई ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को हरी झंडी दे दी है।  विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे।  

India tour of South Africa  Ajinkya Rahane से छिनेगी उपकप्तानी , इस  खिलाड़ी मिलेगी जिम्मेदारी

Virat Kohli

बीसीसीआई की ओर से दी गई  जानकारी की माने  तो वनडे और टेस्ट के  कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया है । तीसरा टेस्ट मैच  3 से 7 जनवरी के बीच  केपटाउन में खेला जाएगा। विराट कोहली यह 100 वां टेस्ट मैच हो सकता है। विराट कोहली का अब तक टेस्ट करियर  शानदार रहा है।उन्होंने  97 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 51 की औसत से  7700  से ज्यादा रन बनाए हैं।

Big News ओमीक्रोन के खतरे बीच South Africa का दौरा करेगी Team India, खलेगी टेस्ट और वनडे सीरीज

Virat Kohli

वहीं उन्होंने टेस्ट में  27 शतक और  27 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली  अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे। जिन्होंने  भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट कोहली  साथ ही सचिन तेंदुलकर के साथ विशेष क्लब में शामिल हो  जाएंगे ।

IND VS NZ मुंबई टेस्ट में ये कीवी गेंदबाज पड़ा Team India पर भारी, पहली पारी 325 पर सिमटी

Virat Kohli

विराट कोहली 100  टेस्ट मैच  खेलने वाले 12 वें भारतीय बनेंगे । सचिन ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके  अलावा   राहुल द्रविड़  , वीवीएस लक्ष्मण,  अनिल कुंबले , कपिल देव, सुनील  गावस्कर ,. दिलीप वेंगसकर , सौरव गांगुली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भी  100 टेस्ट मैच   खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  भारतीय  टीम को 17  दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है । इस सीरीज में विराट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।

Virat Kohli

Share this story

Tags