IND VS NZ मुंबई टेस्ट में ये कीवी गेंदबाज पड़ा Team India पर भारी, पहली पारी 325 पर सिमटी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तहत भारत की पहली 325 रनों पर सिमटी है । न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी के तहत एजाज पटेल ने घातक गेंदबाजी की और भारत के सभी 10 विकेट लिए। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
IND VS NZ भारतवंशी Ajaz Patel का बड़ा कारनामा, एक पारी में 10 विकेट लेकर की Anil Kumble की बराबरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली । मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल वक्त में 311 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 150 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने भारत के लिए 128 गेंदों में 52 रनों की पारी खेल डाली । इसके अलावा शुभमन गिल ने 71 गेंदों में 44 रन बनाए ।वहीं श्रेयस अय्यर ने 41गेंदों में 18 और जयंत यादव ने 31 गेंदों में 12 रन बनाए। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
IND VS NZ मुंबई में जन्मे इस कीवी गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, बना ऐसा करने वाला का पहला खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली के आउट होने को लेकर मैच में विवाद भी रहा है। विराट कोहली एजाज पटेल की गेंद पर एलडब्ल्यू आउट हुए थे। अंपायर की नजर में गेंद विराट कोहली के पैड से लगी । पर ऐसा भी संभव लगा है कि गेंद पहले बैट से टकराई और फिर पैड पर जाकर लगी।
India's tour of South Africa टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

विराट कोहली विवादस्पद तरीके से आउट होने के बाद निराश नजर आए थे। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल अपने प्रदर्शन से चमके हैं।एजाज पटेल अकेले ही पूरी भारतीय टीम पर भारी पड़े। एक पारी में 10 विकेट लेकर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारत के अनिल कुंबले और जिमी लेकर की बराबरी की है।


