Samachar Nama
×

Big News ओमीक्रोन के खतरे बीच South Africa का दौरा करेगी Team India, खलेगी टेस्ट और वनडे सीरीज

 IND VS SA-1-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे के बीच टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दौरा  करेगी। हालांकि इस दौरे में कुछ बदलाव भी किया गया है। बीसीसीआई  के सचिव   जय शाह ने वर्षिक बैठक के बाद बताया , भारतीय  क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां उसे 3 टेस्ट, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

IND VS NZ मुंबई टेस्ट में ये कीवी गेंदबाज पड़ा Team India पर भारी, पहली पारी 325 पर सिमटी
 

India tour of South Africa, कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुश्किलें, दौरे को लेकर BCCI को सरकार से मंजूरी का इंतजार

वहीं टी 20 सीरीज  में बाद खेली जाएगी। बता दें कि पूराने शेड्यूल की माने तो भारतीय टीम  को  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर     तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी 20 मैचों  सीरीज खेलनी थी , लेकिन  अब  बीसीसीआई ने टी 20 सीरीज में कटौती कर दी है। बीसीसीआई  शुरु से ही भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द करने के पक्ष में नहीं थी ।  

IND VS NZ  भारतवंशी  Ajaz Patel का बड़ा कारनामा, एक पारी में 10 विकेट लेकर की Anil Kumble की बराबरी
 

IND VS SA-1-1 11.jpg

पर ओमिक्रोन के खतरे की वजह से कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा  । माना जा रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए  टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटाइन से गुजरना पड़ सकता है। वैसे तो दक्षिण  अफ्रीका की ओर से भी यह वादा किया गया है कि भारतीय  खिलाड़ियों को सुरक्षित बायो बबल    की व्यवस्था की जाएगी। 

IND VS NZ मुंबई में जन्मे इस कीवी गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, बना ऐसा करने वाला का पहला खिलाड़ी
 

IND VS SA-1-1 11.jpg

भारतीय टीम  फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत और न्यूजीलैंड  के बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जा रहा है।इस  टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  भारत को  17 दिसंबर से टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

IND VS SA-1-1 11.jpg

Share this story