Samachar Nama
×

IND VS NZ Virat Kohli ने लिए कैमरामैन के मजे, ऐसा कुछ करते आए नजर, VIDEO
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली   को काफी आक्रामक और गुस्सैल खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन मैदान पर कई बार उनका अक्रामक अंदाज देखने को मिला है। मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी विराट कोहली का फनी अंदाज देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया।

Mumbai Test में  चौथे दिन Team India के दीवार बनेगा ये कीवी खिलाड़ी, ड्रॉ कराएगा मैच
 

Virat Kohliमैच के तीसरे दिन दूसरी पारी  के दौरान अक्षर पटेल और जयंत यादव बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत की लीड 500 के पार पहुंच चुकी थी और उस वक्त  पारी घोषित होने के  करीब थी। तभी ड्रेसिंग रूम में मौजूद  विराट कोहली की ओर   कैमरा मुड़ा , टीवी पर खुद को देखकर विराट के मैदान पर मौजूद बल्लेबाज अक्षर पटेल  और जयंत यादव की  तरफ  इशारे करते हुए दिखे, ऐसा लगा कि  वह पारी घोषित कर देंगे।

Virat Kohli कब -कहां और किस मैदान पर खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, जानिए पूरी डिटेल
 

Virat Kohli

विराट ने उस वक्त कैमरामैन के मजे लेते हुए पहले एक हाथ उठाया, फिर अक्षर पटेल और जयंत यादव की ओर  देखते हुए उनकी बल्लेबाजी की तालियां बजाने लगे।    विराट कोहली   असल में कैमरामैन को कन्फ्यूज कर रहे थे।विराट कोहली के इस फनी  अंदाज को देखकर  मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़  भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

India tour of South Africa  Ajinkya Rahane से छिनेगी उपकप्तानी , इस  खिलाड़ी मिलेगी जिम्मेदारी
 

Virat Kohli

पर इसके बाद जयंत  यादव जैसे ही 6 रन बनाकर आउट हुए वैसे ही भारतीय कप्तान ने  276/7 के स्कोर  पर पारी घोषित कर दी । मुंबई टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया ने पहली पारी में बढ़त हासिल करने का काम किया और न्यूजीलैंड के सामने  540 रनों का विशाल लक्ष्य  रखा है।
Virat Kohli


 

Share this story