×

IND VS ENG कोरोना के चलते  रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, ECB  ने जारी किया बयान 

 

  स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को कोरोना वायरस की वजह से रद्द  कर दिया गया है। दरअसल  कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए टीम इंडिया ने  मैदान पर  उतरने  से इनकार कर दिया है , जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया । बता दें कि इससे पहले  अपडेट यह थी  कि   शुक्रवार कोमैच शुरु नहीं  हो पाएगा ।

Breaking IND VS ENG  आज शुरू नहीं होगा पांचवां टेस्ट,  कोरोना संकट के चलते टला मुकाबला 
 


पर  अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि  आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि  यह फैसला  ईसीबी और  बीसीसीआई के सहमति के बाद ही  लिया  गया है।      सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे हैं । पर  पांचवें मैच  के रद्द  होने की सूरत   में मैच को इंग्लैंड के खाते में जोड़ जाएगा या फिर भविष्य में इस   रद्द हुए मैच को फिर से  आयोजित किया जाएगा।

IND VS ENG Asgwin को मिला मौका तो  Manchester Test में मचाएंगे धमाल, रिकॉर्ड  दे रहा है गवाही
 



वैसे तो इस मैच के अब  इंग्लैंड के  अगले दौरे  पर होने की उम्मीद थी। टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी ,, जहां सीमित प्रारूप  की सीरीज खेलनी है। आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका क्योंकि14 साल बाद इंग्लैंड  में भारत टेस्ट सीरीज जीतने से रह गया।

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन, ऐसा है पांचों दिनों के मौसम का हाल 
 

गौरतलब हो कि इंग्लैंड दौरे प चौथे टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री के  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही सीरीज पर खतरा मंडरा गया ।इसेक बाद   बीत दिन टीम इंडिया के जूनियर  फिजियो को भी कोरोना हो गया।बाकी   खिलाड़ियों में कोरोना न  फैले इस खतरे को देखते हुए  आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया गया।