×

IND vs AUS:इंदौर की मुश्किल पिच पर बल्ले से छाए उमेश यादव, जो नहीं कर पाए रोहित-विराट वो कर दिखाया 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंदौर टेस्ट मैच के तहत भारत की पहली पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हुई है। टीम इंडिया के बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए। कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका । तेज गेंदबाज उमेश यादव ने  मुश्किल वक्त में भारत के लिए तूफानी बल्लेबाजी करके चर्चा बटोरी है।

Indore Test में Team India का बुरा हाल देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन

उमेश यादव ने भारत के लिए 13 गेंद में 17 रनों की विस्फोटक पारी खेली ।इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के भी लगाए।उनकी इसी पारी के बदौलत ही भारतीय टीम 100 रनों के स्कोर को पार कर पाई।उमेश यादव ने नाथन लियोन की गेंद पर शानदार हवाई फायर छक्का लगाया।उमेश यादव का यह छक्का देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे दूसरे खिलाड़ी भी झूम उठे।कप्तान रोहित शर्मा भी उमेश यादव के छक्के पर तालियां बजाते हुए नजर आए।

IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, मैथ्यू कुहनेमन ने झटके 5 विकेट

उमेश यादव के छक्के पर रोहित शर्मा विराट कोहली और खुद कोच राहुल द्रविड़ भी तालियां बजाते हुए नजर आए,क्योंकि इस पिच पर जहां कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया, वहीं उमेश यादव ने शानदार बल्लेबाजी की।उमेश यादव ने जहां इंदौर की पिच पर दो छक्के जड़े , वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी एक भी छक्का लगाने में सफल नहीं हो सके।बता दें कि भारत की  ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका ।

IND vs AUS: बड़ा शॉट लगाना चाहते थे Rohit Sharma,देखिए कैसे गेंदबाज के जाल में फंसकर हुए आउट-VIDEO

टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए , वहीं  शुभमन गिल ने 21 रन बना सके । कप्तान रोहित शर्मा 12 रन की पारी खेल सके।यह पहला मौका नहीं जब उमेश यादव ने बल्ले से जलवा दिखाया हो , इससे पहले भी वह कमाल कर चुके हैं।

IND vs AUS Live Score Updates, 3rd Test Day 1