Samachar Nama
×

IND vs AUS: बड़ा शॉट लगाना चाहते थे Rohit Sharma,देखिए कैसे गेंदबाज के जाल में फंसकर हुए आउट-VIDEO

ind vs aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत की खराब शुरुआत देखने को मिली है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खास कमाल नहीं कर सके। पारी का आगाज करने उतरे रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए।

IND VS AUS:तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही Virat Kohli ने रचा इतिहास, घरेलू जमीन पर किया बड़ा कारनामा 
 


IND vs AUS 1st Test rohit Sharma1111111111

 

रोहित शर्मा के बाद जल्द ही टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए थे। बता  दें कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआत के पांच ओवर में 26 रन बना दिए थे,जिसके बाद टीम को उम्मीद थी कि ओपनिंग जोड़ी इसके आगे बढ़ाएगी , लेकिन छठे ओवर में  कुहनेंमन गेंदबाजी करने आए और उन्होंने रोहित शर्मा को परेशान करने का काम किया ।

 IND vs AUS: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को Playing 11 से किया बाहर 

rohit00-11111133331111111111.JPG

कुहनेमन को बीट करने के लिए रोहित ने स्वीप भी खेलनी चाही लेकिन इसमें भी वे सफल नहीं हुए। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर लंबा शॉट मारने का सोचा लेकिन कुहनेमन ने उनके कदमों को परख लिया और गेंद रोहित से दूर फेंक दी।

Cheteshwar Pujara ने बनाएंगे यह बड़ा महारिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट में AUS के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा

rohit00-11111133331111111111.JPG

जिस पर  हिटमैन गच्चा खा गए और गेंद सीधे विकेटकीपर  एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। रोहित शर्मा  के लिए यहां आगे बढ़ना भारी पड़ा और वह स्टपिंग हो गए।मौजूदा सीरीज के पहले मैच के तहत शानदार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा से बड़ी  पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह बल्ले से अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो सके। आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारत की निगाहें सीरीज जीतने पर हैं।

rohit00-11111133331111111111.JPG

 

 


 

Share this story

Tags