Samachar Nama
×

Indore Test में Team India का बुरा हाल देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन

ind vs AUS 3rd Test Live-1-122233333331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में जारी टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया का बुरा हाल देखने को मिला। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गई।भारतीय टीम का ऐसा हाल देखकर क्रिकेट फैंस दुखी हुए हैं।  फैंस इंदौर की टर्निंग पिच पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कोई भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका ।

IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, मैथ्यू कुहनेमन ने झटके 5 विकेट

ind vs AUS 3rd Test Live-1-122233333331111

भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी । लेकिन ये ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया को शानदार शुरुआत नहीं दे सकी।इसके बाद मध्यक्रम भी टीम का फ्लॉप नजर आया। निचले क्रम के बल्लेबाजों भी टीम को मुश्किल परिस्थिति नहीं निकल सके ।
ind vs AUS 3rd Test Live-1-122233333331111

भारत के लिए विराट कोहली ने 52 गेंद में 22 रन बनाए। शुभमन गिल ने 18 गेंदों में 21 रन की पारी खेली । श्रीकर भरत 17, उमेश यादव 17 रन बना सके ।  कप्तान रोहित शर्मा  12 रन बना सके ।भारत के बल्लेबाजों के बुरा हाल का अंदाज आप इस बात से ल सकते हैं कि कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल सके।

IND vs AUS Live Score Updates, 3rd Test Day 1

ind vs AUS 3rd Test Live-1-122233333331111

 इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच अगर ऐसा ही व्यवहार करना जारी रखती है तो फिर कंगारू टीम के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल रहेगा।बता दें कि भारत के लिए इंदौर टेस्ट मैच काफी अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो फिर वह सीरीज भी जीत लेगी।इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी।

IND vs AUS: बड़ा शॉट लगाना चाहते थे Rohit Sharma,देखिए कैसे गेंदबाज के जाल में फंसकर हुए आउट-VIDEO
 


 

null

 

 

null



ind vs AUS 3rd Test Live-1-122233333331111

Share this story