IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, मैथ्यू कुहनेमन ने झटके 5 विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हुई है। भारत की ओर बल्लेबाजों को फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला ।इंदौर की पिच पर पहले दिन बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल नजर आया है।
IND vs AUS Live Score Updates, 3rd Test Day 1

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ही बना सके।उन्होंने 52 गेंदों में दो चौके के साथ 22 रन बनाए। शुभमन गिल ने 18 गेंदों में 3 चौके की मदद से 21 रन की पारी खेली । श्रीकर भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन बना सके। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी खाता नहीं खोल सके । वहीं आर अश्विन 3 और चेतेश्वर पुजारा एक रन बना सके।ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा स्टार गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने घातक गेंदबाजी की।
IND vs AUS: बड़ा शॉट लगाना चाहते थे Rohit Sharma,देखिए कैसे गेंदबाज के जाल में फंसकर हुए आउट-VIDEO

अपने करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनेमन ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर पांच विकेट लिए । उन्होंने दो ओवर मेडन भी किए।मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अश्विन और उमेश यादव को अपना शिकार बनाया ।
कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने 11.2 ओवर की घातक गेंदबाजी में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। दो ओवर मेडन भी किए। टॉड मर्फी ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर एक विकेट लिया।भारत की ओर से बल्लेबाजों ने तो खराब प्रदर्शन दिखाया, लेकिन अब गेंदबाजों को कमाल करना होगा।



