×

IND VS AUS पिंक बॉल टेस्ट में कौन पड़ेगा किस पर भारी, भारत -ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला डे -नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है और इस वजह से ही कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।

Champions Trophy को लेकर मचे बवाल पर Harbhajan Singh ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर कह दी ऐसी बात
 

लेकिन मौजूदा सीरीज का पहले टेस्ट मैच में भारत ने 295 रनों की जीत दर्ज करते हुए कंगारू टीम को दबाव में डालने का काम किया।वैसे यहां पिंक बॉल टेस्ट की बात करें तो इसका इतिहास 9 साल पुराना है। साल 2015 में पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम को जीत मिली थी।

11 छक्के और 9 चौके... शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने उगली आग गेंदबाजों की उड़ गई धज्जियां
 

वहीं भारत ने अब तक कुल चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं।ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने एक-एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है। यहां भारत को चार मैचों में एक मात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी उसमे में भारतीय खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था।

 चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में Dawood Ibrahim की हुई एंट्री, इस दिग्गज के बयान से फैली सनसनी 
 

दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2020 में एडिलेड के ओवल मैदान पर ही पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के आगे पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में 8 विकेट से जीत मिली थी।पिंक बॉल  मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया को बेहद खतरनाक माना जाता है। कंगारू टीम ने अब तक सबसे ज्यादा  12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं।इन मैचों में से जहां ऑस्ट्रेलिया ने 11 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा।