Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में Dawood Ibrahim की हुई एंट्री, इस दिग्गज के बयान से फैली सनसनी 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद से बीसीसीआई और पीसीबी आमने -सामने हैं। बीसीसीआई जहां टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर चाहता है ताकि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल सके, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Virat Kohli रचेंगे नया इतिहास, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

2025 में फरवरी- मार्च में होने वाली चैंपिंयस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही है। लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेज रहा है।चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मचे इस घमासान पर दिग्गज खिलाड़ियों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।

डे- नाइट टेस्ट में अकेले Virat Kohli ने किया टीम इंडिया के लिए ये कारनामा, कोई दूसरा बल्लेबाज आसपास नहीं
 

https://samacharnama.com/

पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इंब्राहिम की एंट्री हो गई है।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दाऊद का नाम लेकर भारत को धमकी दी है। यट्यूब पर एक शो में राशिद लतीफ ने दाऊद इब्राहिम से अपनी निकटता के बारे बताया।शो के होस्ट डॉक्टर नौमान नियाज से बात करते हुए लतीफ ने कहा, ''आपको क्या लगता है, आप किससे पंगा ले रहे हैं,

एडिलेड में शतक जड़ Virat Kohli करेंगे बड़ा कारनामा, डॉन ब्रैडमैन के खास रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी
 

https://samacharnama.com/

हम भाई के घर के पास रहते हैं।।'' लतीफ कराची में रहते हैं और यह वही शहर है जहां दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में रहने की खबर है। बता दें कि दाऊद भारत का सबसे वांछित आपराधी है, जिस पर 1993 में मुंबई बम धमाकों का आरोप है।दाऊद के पाकिस्तान में रहने की बात पहले भी  कही जाती रही है।राशिद लतीफ खुद भी ऐसा कहते हुए नजर आए हैं।दाऊद इब्राहिम जैसे शातिर अपराधी का क्रिकेट कनेक्शन रहा है। क्रिकेट में फिक्सिंग में दाऊद इब्राहिम से जुड़े नेटवर्कों का नाम पहले कई बार आ चुका है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags