Champions Trophy को लेकर मचे बवाल पर Harbhajan Singh ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर कह दी ऐसी बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान मचा हुआ है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी थी, लेकिन इस टूर्नामेंट का होना मुश्किल लग रहा है।दरअसल सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है और इसलिए हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलना चाहती है।
VIDEO | Champions Trophy 2025: "Ask all players, they would say they are ready to play in Abu Dhabi or Dubai. In any case we don't see too many Indo-Pak games as such and Pakistan should keep their ego aside and agree to Hybrid Model. There is a security concern (for India) and I… pic.twitter.com/U4XYUjpdj4
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2024

लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है। इस वजह से ही अब चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट में ऐसी ख़बर तक हैं कि पूरा टूर्नामेंट ही दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है। इस बात की खबर आई कि अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, तो वह यूएई में हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे इस पूरे घटनाक्रम पर दिग्गज हरभजन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है।हरभजन सिंह अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर हैं और उन्होंने बड़ी बात कही है।
11 छक्के और 9 चौके... शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने उगली आग गेंदबाजों की उड़ गई धज्जियां

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने अहंकार को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। उन्होंने कहा कि, आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में Dawood Ibrahim की हुई एंट्री, इस दिग्गज के बयान से फैली सनसनी

वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।आईसीसी ने हाल ही में मीटिंग भी की थी कि जिससे चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ हल निकल सके, लेकिन अबतक कुछतय नहीं हो पाया है।देखने वाली बात रहती है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो पाता है या नहीं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Virat Kohli रचेंगे नया इतिहास, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड


