11 छक्के और 9 चौके... शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने उगली आग गेंदबाजों की उड़ गई धज्जियां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने विस्फोटक बल्लेबाजी से कोहराम मचाने का काम किया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने सर्विसेज के खिलाफ दमदार बैटिंग से महफिल लूटी। यही नहीं शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने अपनी टीम के स्कोर को 20 ओवर में 192 रन पहुंचाने का काम किया।
Mumbai have set a target of 193 in front of Services 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024
Suryakumar Yadav (70 off 46) and Shivam Dube (71*off 37) put on a solid 130-run stand!
Can Services chase it down? #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/fYSxpPPSvj pic.twitter.com/0KOJI9uxuy
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में Dawood Ibrahim की हुई एंट्री, इस दिग्गज के बयान से फैली सनसनी

टीम की पारी के तीन विकेट जल्द गिर गए थे, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने संभालने का काम किया।पारी को संभालते हुए सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके भी लगाए। वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे अलग ही रंग में दिखाई दिए।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Virat Kohli रचेंगे नया इतिहास, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

शिवम दुबे को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई टी 20 सीरीज के लिए सेलेक्ट ही नहीं किया गया था। अब इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में 36 गेंदों में नाबाद 71 रन ठोक दिए।इस अपनी पारी में उन्होंने 7 गगन चुंबी छक्के लगाए।

सर्विसेज ने शुरुआत में 9 ओवर तक मुंबई के स्कोर को रोका रखा था , लेकिन तीन विकेट गिरने के बावजूद सूर्या और शिवम दुबे ने टीम के लिए अहम साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने लेग स्पिनर मोहित राठी और नितिन तंवर के खिलाफ जमकर रन बटोरे ।रोहित राठी ने 4 ओवर में 45 रन दिए, वहीं नितिन तंवर ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए।सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहीं ना कहीं फैंस का जमकर मनोरंजन करने का काम किया।


