HBD Mithali Raj 'लेडी तेंदुलकर' के नाम से मशहूर मिताली राज के नाम दर्ज कई बड़े रिकॉर्ड्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं। मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को हुआ था। लेडी तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।
IND vs NZ गलत फैसले का शिकार हुए Virat Kohli, शून्य पर लौटना पड़ा पवेलियन -VIDEO
मिताली ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स किए। मिताली राज का सपना क्लासिकल डांसर बनने का था लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बना दिया। मिताली राज बचपन में बेहद आलसी थीं और जिसकी वजह से उनके पिता मिताली राज से अनुशासन में रहने के लिए क्रिकेट खेलने को कहते थे। मिताली राज को भारतीय क्रिकेट की लेडी तेंदुलकर इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह मौजूदा समय में टेस्ट, वनडे और टी 20 सहित सभी प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
Abu Dhabi T10 League में इस प्लेयर ने मचाया गदर, IPL 2022 Mega Auction में लगेगी ऊंची बोली
मिताली राज ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 19 पारियों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। मिताली ने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं मिताली ने 220 वनडे मैचों के तहत 51.32 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7391 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 7 शतक और 59 अर्धशतक जड़े हैं।
साल 2021 में इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, हुआ खुलासा
टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। टी 20 में उनके नाम 17 अर्धशतक दर्ज हैं। मिताली राज का टेस्ट में 214 , वनडे में नाबाद 125 और टी 20 में नाबाद 97 रन हाई स्कोर है। मिताली राज ने भारतीय टीम के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।