IND vs NZ गलत फैसले का शिकार हुए Virat Kohli, शून्य पर लौटना पड़ा पवेलियन -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना है । टी 20 विश्व कप के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली मुंबई टेस्ट मैच में पहली पारी में विवादस्पद तरीके से आउट हुए ।
Abu Dhabi T10 League में इस प्लेयर ने मचाया गदर, IPL 2022 Mega Auction में लगेगी ऊंची बोली

वानखेड़े मैदान पर जारी टेस्ट मैच के तहत कीवी स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया। पारी के 30 वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली आउट हुए। पर यहां अंपायर के फैसले पर विवाद है। माना जा रहा है कि गेंद पहले बैट पर लगी थी उसके बाद पैड पर लग गई थी।
साल 2021 में इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, हुआ खुलासा

कॉमेंटटर भी विराट को आउट देने के फैसले से हैरान थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही विराट कोहली फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास गए । दोनों ने काफी देर तक बात की लेकिन आखिर में विराट कोहली को शून्य पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। विराट कोहली ने चार गेंदों का सामना किया , लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके।
IND vs SA कोरोना की भेंट चढ़ेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा , खौफ में हैं खिलाड़ी

विराट कोहली गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस नाराज दिखे। विराट के आउट होने से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी कर रहे विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दुर्भाग्य ही रहा है कि वह खाता भी नहीं खोल सके।विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल कोई शतक नहीं निकल हैं।

Wasn't that bat first? 😮#ViratKohli pic.twitter.com/j21tYGMMoB
— Moti Sure Laddu (@NeelsNishchay) December 3, 2021
Wasn't that bat first? 😮#ViratKohli pic.twitter.com/j21tYGMMoB
— Moti Sure Laddu (@NeelsNishchay) December 3, 2021

