×

Happy Birthday Mayank Agarwal टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक ठोक चुके हैं मयंक अग्रवाल, छोटे से करियर में खेली बड़ी पारी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म 16 फरवरी 1991 को हुआ था। मयंक अग्रवाल इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने छोटे से करियर में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया तक का सफर तय करने के लिए भी काफी संघर्ष किया। मयंक अपनी प्रतिभा के दम पर कर्नाटक टीम में जगह बनाए। उन्होंने 2013-13 में पहला रणजी मैच खेला।

Haris Rauf का थम जाएगा अब करियर, PCB के इस फैसले से लगेगा झटका 
 

भारतीय टीम में भी मयंक अग्रवाल की देरी से एंट्री हुई। उन्होंने दिसंबर 2018  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। मयंक अग्रवाल दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में उन्होंने एक यादगार पारी खेली थी।

Sarfaraz Khan के रन आउट पर Ravindra Jadeja को भी हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
 

बता दें कि 2019 में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई थी।टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला गया। मयंक अग्रवाल भारत की पहली पारी के दौरान ओपनिंग करने आए।इस दौरान उन्होंने 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन बनाए।उनकी इस पारी में जहां 8 छक्के और 28 चौके शामिल रहे।मयंक अग्रवाल की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी 493 रन बनाकर पारी घोषित की।

Ravindra Jadeja ने शतक जड़कर मचाया कोहराम, बना डाला महारिकॉर्ड
 

बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में टीम 213 रनों पर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम को मुकाबले में 130 रनों से जीत मिली। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 41.33 की औसत से 53.49 की स्ट्राइक रेट से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक ने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे के तहत 5 मैचों में 86 रन उनके बल्ले से निकले हैं।