Samachar Nama
×

Ravindra Jadeja ने शतक जड़कर मचाया कोहराम, बना डाला महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तहत रविंद्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ने का काम किया।जडेजा ने पहले दिन नाबाद 110 की पारी खेली और इसके साथ ही एक कीर्तिमान भी बना दिया है। रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में अपने शतक को पूरा करने के बाद 3000 रन भी टेस्ट में पूरे कर लिए हैं।

Sarfaraz Khan ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

इस टेस्ट से पहले उन्होंने 69 मैचों में 2893 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा को 3000 रन पूरे करने के लिए 107 रनों की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा के नाम अब 3003 रन हैं और वे 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट भी ले चुके हैं। वे अब भारत के लिए उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में तीन हजार रन और 200 विकेट लिए हैं।

IND vs ENG जडेजा की गलती से हुए रन-आउट पर आया सरफराज खान का बयान, जानिए क्या कहा
 

https://samacharnama.com/

कपिल देव और आर अश्विन पहले ही यह कारनामा कर चुके हैं। कपिल देव ने  टेस्ट में  5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट भी लिए हैं। वहीं अश्विन ने टेस्ट में अब तक 3271 रन और 499 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। अब रवींद्र जडेजा के 3003 रन और 280 विकेट हो गए हैं।

IND VS ENG जडेजा की गलती से रन आउट हुए सरफराज खान तो भड़क गए रोहित शर्मा, रिएक्शन वायरल

https://samacharnama.com/

रविंद्र जडेजा की पारी की बात करें तो उन्होंने 212 गेंदों पर 110 रन बनाने का काम किया। इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए । रविंद्र जडेजा नाबाद रहे हैं और ऐसे में दूसरे दिन अपनी इस पारी को वह आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे।पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags