IND VS ENG जडेजा की गलती से रन आउट हुए सरफराज खान तो भड़क गए रोहित शर्मा, रिएक्शन वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के बाद शतक जड़कर महफिल लूटी।लेकिन मैच में उनकी गलती की वजह से जैसे सरफराज खान रन आउट हुए, उससे सवाल खड़े हुए हैं। फैंस लगातार रविंद्र जडेजा पर सवाल उठा रहे हैं और उनको स्वार्थी बता रहे हैं। बता दें कि रविंद्र जडेजा जब 99 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने रन लेने की कोशिश की और इस दौरान सरफराज रन आउट हो गए ।
Shame on selflish Jadeja...🤫🤫🤫 pic.twitter.com/vyEqyB3LIx
— Praveen Gowda 🚩 (@PraveenUGowda2) February 15, 2024
IND vs ENG 3rd Test पहले दिन रोहित और जडेजा ने जड़े शतक, स्टंप तक भारत का स्कोर 326/5
डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज अच्छी लय में थे और अर्धशतक लगा चुके थे।कप्तान रोहित शर्मा भी सरफराज खान के रन आउट पर काफी खफा हुए हैं और ड्रेसिंग रूम का उनका रिएक्शन काफी वायरल हुआ है। बता दें कि यह रन आउट तब हुआ जब जडेजा ने एंडरसन की गेंद पर हलके हाथ से खेलकर एक रन लेने के लिए कॉल की, लेकिन वापस अपनी क्रीज पर लौट गए।
Sarfaraz Khan का डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां
सरफराज खान जब तक पीछे मुड़े तब तक मार्क वुड नॉन-स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर सरफराज को रन आउट कर चुके थे डगआउट में खड़े कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे, वीडियो में नजर आया कि कैसे उन्होंने चिल्लाते हुए अपनी कैप ही उतारकर जमीन पर फेंकी।
IND vs ENG राजकोट में रविंद्र जडेजा का दिखा खूंखार अवतार, बल्ले से तबाही मचाकर जड़ा शतक
सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में 66 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वह शतक भी जड़ सकते थे, अगर रन आउट नहीं होते तो। मैच के पहले दिन जडेजा और रोहित ने शतक जड़ा। पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन रहा है। जडेजा 110 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं।