Sarfaraz Khan के रन आउट पर Ravindra Jadeja को भी हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान के रन आउट विवाद को लेकर रविंद्र जडेजा पर फैंस भड़के हुए हैं।दरअसल जडेजा की गलती की वजह से सरफराज खान ने अपना विकेट गंवाया। रविंद्र जडेजा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि जडेजा ने खुद भी इस मामले में पछतावा जताते हुए माफी मांंगी है।
India vs England रोहित और जडेजा की जोड़ी बड़ा कारनामा, 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि, सरफराज खान के लिए मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। यह सब मेरी गलती से हुआ है। बहुत अच्छा खेले सरफराज।मुकाबले में जब 66 गेंदों में 62 रन बनाकर सरफराज खेल रहे थे तो अचानक उस वक्त रन आउट हो गए।
Ravindra Jadeja ने शतक जड़कर मचाया कोहराम, बना डाला महारिकॉर्ड
दरअसल दूसरे छोर पर 99 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे जडेजा ने रन के लिए सरफराज को कॉल किया, लेकिन वहां रन नहीं था।सरफराज खान जिस तरह से रन आउट हुए उससे कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश नजर आए हैं।ड्रेसिंग रूम में उन्होंने कैप को जमीन पर फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।
Sarfaraz Khan ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रन आउट को लेकर सरफराज खान ने भी प्रतिक्रिया दी । प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उस वक्त वो सब गलत फहमी की वजह से हुआ था, लेकिन यह सब खेल का ही हिस्सा है। फैंस ने इस मामले को ज्यादा तूल पकड़ाया और सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा को स्वार्थी बताते हुए ट्रोल किया।मुकाबले के पहले दिन रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए 131 और सरफराज खान ने 62 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 5 विकेट खोकर पहले दिन 326 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है।