Samachar Nama
×

Haris Rauf का थम जाएगा अब करियर, PCB के इस फैसले से लगेगा झटका 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 के बाद जब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब हारिस रऊफ ने अपना नाम वापस ले लिया था। वह इस दौरे का हिस्सा नहीं बने थे।अब सामने आ रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है।जिसमें उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया है।

Sarfaraz Khan के रन आउट पर Ravindra Jadeja को भी हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
 

https://samacharnama.com/

कहीं ना कहीं माना जा रहा है कि हारिस रऊफ के करियर को लेकर असंमजस की स्थिति है।इस गेंदबाज का केंद्रीय अनुबंध खत्म करने के साथ ही पीसीबी ने 30 जून 2024 तक उन्हें विदेशी लीग में भी खेलने की अनुमति को लेकर जारी की जाने वाली एनओसी भी देने पर रोक लगा दी है।

India vs England रोहित और जडेजा की जोड़ी बड़ा कारनामा, 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
 

https://samacharnama.com/

पीसीबी की कमेटी ने हारिस रऊफ के मामले की सुनवाई के बाद उनके केंद्रीय अनुबंद को जहां 1 दिसंबर 2023 से खत्म कर दिया।वहीं बोर्ड ने इसमें हारिस को भी उनका पक्ष रखने का मौका दिया, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।

Ravindra Jadeja ने शतक जड़कर मचाया कोहराम, बना डाला महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

हारिस रऊफ ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने के बाद नाम वापस लिया था तो उन्होंने केंद्रीय अनुबंध का वास्तविक उल्लंघन किया था। टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने भी इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई थी। वहाब रियाज ने यही कहा था कि जब टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के अनफिट हों तो एक प्लेयर के तौर पर आपको ऐसे स्थिति में खुद आगे आना चाहिए और पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए अब तक 1 टेस्ट ,वनडे के तहत 37 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 66 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में 1, वनडे में 69 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 90 विकेट दर्ज हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags