×

T20 World Cup से पहले भारतीय खेमे के लिए आई खुशख़बरी, फॉर्म में लौटा ये मैच विनर

 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन हो रहा है। आईपीएल में उन   खिलाड़ियों पर नजरें हैं जो आने वाले टूर्नामेंट में     जलवा दिखाएंगे।  भारत की टी 20विश्व कप टीम का  हिस्सा सभी  खिलाड़ी भी आईपीएल  के दूसरे चरण का हिस्सा हैं।वैसे इन सब बातों के बीच  टी 20विश्व कप से पहले  भारतीय खेमे के लिए  खुशख़बरी आई है।

 IPL 2021 मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव 
 

दरअसल टी 20विश्व कप टीम का हिस्सा भारत का एक  खिलाड़ी  फॉर्म लौट रहा है । बता दें कि हम बात कर रहे हैं स्टार ऑलराउंडर   हार्दिक पांड्या की जिन्होंने टी 20विश्व कप  से पहले  आईपीएल 2021  के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।  पिछले  कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे और अपनी चोट से जूझ रहे  हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौटे हैं।

IPL 2021, MI VS PBKS  मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से पंजाब किंग्स को दी करारी मात
 

हार्दिक पांड्या ने  पंजाब के खिलाफ  30 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेली ।हार्दिक  पांड्या की इस पारी के दम पर  मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब के   खिलाफ जीत के लक्ष्य को हासिल कर पाई।बता दें कि हा्र्दिक पांड्या  भारत की टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।  

IPL 2021 Kieron Pollard ने रचा इतिहास , बड़ा महारिकॉर्ड किया अपने नाम 
 

पांड्या ऐसे  खिलाड़ी हैं  जो भारत के लिए टी 20 विश्व कप में अहम साबित  हो सकते हैं। हार्दिक  पांड्या     विपक्षी टीम के जबड़े से   जीत छीनने में माहिर हैं । टी 20विश्व कप   2021  में हार्दिक पांड्या  बड़ी भूमिका निभा सकते हैं , जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो हमेशा पांड्या जैसे खिलाड़ियों कीजरूरत  होती है।