क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।कीरोन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें कि आईपीएल 2021 के 42 वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ ।इस मैच के तहत ही पोलार्ड ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।
IPL 2021 MI vs PBKS पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 136 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

कीरोन पोलार्ड ने मुकाबले में क्रिस गेल और केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं केएल राहुल का विकेट हासिल करते हुए कीरोन पोलार्ड ने टी 20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। पोलार्ड टी 20 में 10000 रन के साथ -साथ 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL 2021, KKR vs DC अश्विन-साउदी-मोर्गन के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा ,देखें वायरल VIDEO

बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच से पहले पोलार्ड ने 564 मैच में 25 की औसत से 298 विकेट ले चुके थे। इकोनॉमी 8.22 की थी उन्होंने 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया । 15 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वे 88 टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 38 विकेट झटक चुके हैं ।
IPL 2021 KKR VS DC केकेआर ने रोका दिल्ली कैपिटल्स का विजयी रथ, 3 विकेट से दी करारी मात

कीरोन पोलार्ड ने इस मैच से पहले 564 टी 20 में 32 की औसतसे 11202 रन बनाए।विश्व कप सिर्फ 65 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन ही बना सके हैं। पोलार्ड के नाम एक शतक और 56 अर्धशतक हैं ।वहीं 708 चौके और 757छक्के हैं।कीरोन पोलार्ड ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 88 मुकाबलों में 25 की औसत से 1278 रन बना चुके हैं, 6 अर्धशतक लगाए हैं और 80 चौके और 93 छक्के जड़े हैं। कीरोन पोलार्ड की गिनती टी 20 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

Kieron Pollard now becomes the only player in T20 history to aggregate 10000 runs and 300 wickets in a career! #MI #IPL2021 #IPLinUAE #MIvPBKS #MIvsPBKS #PBKSvsMI #PBKSvMI
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 28, 2021
Polly 👏🔥
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 28, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #MIvPBKS #KieronPollard pic.twitter.com/YRPUdfRz90

