Samachar Nama
×

IPL 2021 Kieron Pollard ने रचा इतिहास , बड़ा महारिकॉर्ड किया अपने नाम 
 

Kieron Pollard

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।कीरोन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार  गेंदबाजी करते हुए  इतिहास रच दिया है। बता दें कि  आईपीएल  2021 के   42 वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ ।इस मैच  के तहत  ही पोलार्ड ने  शानदार गेंदबाजी की  और विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।  

IPL 2021 MI vs PBKS पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा  136 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
 

Kieron Pollard से अपनी तुलना पर Shahrukh Khan  ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा

कीरोन पोलार्ड ने मुकाबले में  क्रिस गेल और  केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं केएल राहुल का विकेट हासिल  करते हुए कीरोन पोलार्ड ने टी 20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।  पोलार्ड  टी 20 में  10000 रन के साथ -साथ 300 विकेट लेने वाले  दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

IPL 2021, KKR vs DC अश्विन-साउदी-मोर्गन के बीच मैदान पर  हुआ झगड़ा ,देखें वायरल VIDEO
 

Kieron Pollard से अपनी तुलना पर Shahrukh Khan ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा

बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच से  पहले पोलार्ड ने  564  मैच में  25 की औसत से  298  विकेट ले चुके थे। इकोनॉमी  8.22 की थी उन्होंने  7 बार  4 विकेट लेने का कारनामा किया । 15 रन देकर 4 विकेट  उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा  है।  वे 88 टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 38 विकेट झटक चुके हैं ।

IPL 2021 KKR VS DC केकेआर ने रोका  दिल्ली कैपिटल्स का विजयी रथ,  3 विकेट से दी करारी मात
 

Kieron Pollard

कीरोन पोलार्ड ने इस मैच से पहले   564  टी 20  में   32 की औसतसे 11202 रन बनाए।विश्व कप सिर्फ 65 खिलाड़ी  10 हजार से अधिक रन ही बना सके हैं। पोलार्ड के नाम एक शतक और 56 अर्धशतक हैं ।वहीं 708 चौके  और 757छक्के  हैं।कीरोन पोलार्ड ने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 88 मुकाबलों में  25 की औसत से 1278  रन बना चुके हैं, 6 अर्धशतक लगाए हैं और   80 चौके और 93 छक्के जड़े हैं। कीरोन पोलार्ड की गिनती टी 20  के   सबसे बेहतरीन  खिलाड़ी हैं।​​​​​​​Kieron Pollard

Kieron Pollard


 


 

Share this story