IPL 2021, KKR vs DC अश्विन-साउदी-मोर्गन के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा ,देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। केकेआर और दिल्ली के कैपिटल्स के बीच मुकाबलें दिग्गज खिलाड़ियों के बीच झगड़ा देखने को मिला ।दरअसल मुकाबले के दौरान आर अश्विन , केकेआर और टिम साऊदी के आपस में बहसबाजी हो गई । तीनों खिलाड़ियों के बीच हुई अनबन के बीच अंपायर्स और साथी क्रिकेटर्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा है।
IPL 2021 KKR VS DC केकेआर ने रोका दिल्ली कैपिटल्स का विजयी रथ, 3 विकेट से दी करारी मात

यहां तक की इस घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग भी मैदान पर आ गए और अंपायर्स से बातचीत करने लगे। बता दें कि मैदान पर यह घटना दिल्ली की पारी के 19 वें ओवर में घटी जब आर अश्विन की बल्लेबाजी पर थे और टिम साऊदी गेंदबाजी कर रहे थे।इसी बीच अश्विन ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट लगाया ।
IPL 2021, MI vs PBKS मुंबई ने किए दो बदलाव, पंजाब ने मयंक अग्रवाल को किया बाहर, देखें Playing XI

गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई और नीतिश राणा ने कैच पकड़ लिया। इसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद टिम साऊदी और अश्विन के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया ।वीडियो में देखा जा सकता है कि साऊदी ने बातचीत शुरु की थी जो झगड़े में बदल गई। अश्विन और साऊदी के बीच जारी बहस में केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन भी कूदे।
T20 World Cup हर मैच की Playing XI में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की जगह पक्की, सामने आई वजह

आर अश्विन बहुत तेजी से मोर्गन की तरफ आगे बढ़ने लगे लेकिन तुरंत ही दिनेश कार्तिक ने वहां आकर मामला शांत किया । अंपायर भी दोनों पक्षों को शांत करने में लगे रहे । इस बीच रिकी पोंटिंग मैदान पाए और इस दौरान तीन-4 मिनट खेल रुका रहा। बता दें कि केकेआर के खिलाफ इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

Ashwin and Tim Southee 🤯
— Kart Sanaik (@KartikS25864857) September 28, 2021
What happened there??#Ashwin #TimSouthee #DCvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/GXjQZE5Yj3

