×

Rishabh Pant के शतक के बाद तारीफ करने पर मजबूर हुए गावस्कर, पिछली बार कहा था 'बकवास

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  केपटाउन टेस्ट मैच में   शतक जड़कर सुर्खियों में हैं। पंत के शतक  के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर को भी उनकी तारीफ के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि  पिछले कुछ समय से   ऋषभ  पंत  जब     खराब  प्रदर्शन कर रहे थे  ।

IND vs SA बुमराह और शमी ही टीम इंडिया को दिला सकते हैं ऐतिहासिक जीत,  जानिए आखिर  कैसे 
 


और गलत शॉट  खेलकर आउट हो रहे थे  तो गावस्कर ने उन्हें बकवास करार दिया  था । पर अब शतक  आने  के बाद ऋषभ पंत की     गावस्कर ने तारीफ की है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ पंत ने टेस्ट  करियर का चौथा शतक जड़ा । ऋषभ पंत न केपटाउन टेस्ट मैच  की दूसरी पारी में  139 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली । ऋषभ  पंत  की  पारी के देखकर मैच में कमेंट्री  कर रहे।

खतरनाक बीमारी से बचने के बाद इस PAK क्रिकेटर ने अल्लाह का किया शुक्रिया अदा

 गावस्कर ने कहा   कि ये मेरी नजर सामने किसी  भारतीय खिलाड़ी की ओर से खेली  गई बेहतरीन पारियों में से  एक हैं। मैं भी खड़े होकर इसके लिए तालियां बजा रहा हूं। गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  जोहान्सबर्ग में खेले गए  दूसरे टेस्ट मैच  मे पंत फ्लॉप रहे थे।

वह मैच की पहली पारी में 17 रन बना सके थे और दूसरी पारी में 0  पर आउट हुए थे।केपटाउन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की पारी की  तारीफ इसलिए भी  की जारही है क्योंकि उन्होंने  मुश्किल वक्त में  बल्लेबाजी की ।एक तरफ भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप  होकर पवेलियन  लौट रहे थे, वहीं दूसरी ओर ऋषभ  पंत क्रीज पर टिककर  शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

IND vs SA 3rd Test रोमांचक हुआ केपटाउन टेस्ट, टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा