धोनी-कोहली नहीं, बल्कि Ashwin ने इस खिलाड़ी को बताया अपना हीरो, लेते हैं प्रेरणा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आर अश्विन ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को अपना हीरो बताया है। अश्विन ने बताया कि उन्होंने 2001में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन सिंह के अद्बभुत स्पेल को देखने के बाद ही गेंदबाजी शुरु की थी।बता दें कि अश्विन इन दोनों चर्चा में हैं।
IPL Retention जानिए क्या है नियम, कितने खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है जिनके नाम टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 418 वां विकेट लेते ही भज्जी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। अश्विन ने मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा , यह मेरे लिए अद्भुत मुकाम है ।
IND vs NZ क्या Ajinkya Rahane होंगे टीम इंडिया से बाहर, हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान
हरभजन सिंह , जब उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक बेहतरीन स्पेल की गेंदबाजी की थी । तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनको देखकर कभी एक ऑफ स्पिनर बनूंगा , उनसे प्रेरित होकर , मैंने गेंदबाजी शुरु की और इस वजह से मैं यहां हूं, मुझे प्रेरित करने के लिए भज्जी पा को धन्यवाद।
IND vs NZ कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर जानिए क्यों Shane Warne ने Team India पर खड़े किए सवाल
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन अब दिग्गज अनिल कुंबले और कपिल देव से पीछे हैं। अनिल कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट में 619 विकेट लिए , वहीं कपिल देव ने 434 विकेट लिए थे। अश्विन मौजूदा वक्त में जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके हिसाब से लगता है कि वह आने वाले मैचों में कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। अश्विन यह जाहिर कर चुके हैं कि वह दो -तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं।