CSK vs RCB विराट कोहली बने 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका गजब का कैच, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2021 में बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान विराट कोहली अपनी फील्डिंग को लेकर चर्चा में रहे हैं। आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने रितुराज गायकवाड़ का ऐसा कैच लपका जिसकी चर्चा है ।
IPL 2021, SRH का सामना PBKS से, जानिए किन बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, प्लेइंग XI देखें
विराट ने सुपरमैन बनकर हवा उड़कर ऐसा कैच लपका , जिसे देख फैंस तक दंग रह गए है। यहां तक की रितुराज गायकवाड़ तक को भी यकीन नहीं हुआ। विराट कोहली के कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बता दें कि सीएसके के सामने आरसीबी ने 157 रनों का लक्ष्य रखा था ।
IPL 2021, DC VS RR दिल्ली-राजस्थान के बीच खेला जाएगा मैच, आंकड़ों में जानिए कौन है किस पर भारी
सीएसके के लिए रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की ।दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी की थी। इस साझेदारी को तोड़ने में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। चहल सीएसके की पारी का 9वां ओवर फेंक रहे थे ।
IPL 2021 हार के बाद Virat Kohli ने Dhoni के पास जाकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ Video
उनकी पहली गेंद पर रितुराज गायकवाड़ ने रिवर्स स्वीप पर चौका जड़ दिया । चहल ने दूसरी गेंद फ्लाइटेड डाली । रितुराज उसे पढ़ नहीं पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइँट की तरफ गई । वहां फील्डिंग कर रहे कोहली ने अपनी बाईं और छलांग लगाई और शानदार कैच लिया। यहां सॉफ्ट सिंग्लल था और इसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी और वीडियो रिप्ले में यह साफ हो गया कि विराट का कैच वैध था। मुकाबले में आरसीबी को भले जीत भले न मिली , लेकिन विराट कोहली ने फील्डिंग के अलावा बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके अर्धशतक भी जड़ा।