×

Breaking  RCB को लगा बड़ा झटका , Ab De Villiers ने सभी क्रिकेट से लिया संन्यास

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज  एबी डीविलियर्स ने सभी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।  डीविलियर्स के इस फैसले से   आईपीएल टीम   आरसीबी को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल  डीविलियर्स संन्यास के बाद आईपीएल  में भी नहीं खेलेंगे।

 ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में आया भूचाल, 'अश्‍लील मैसेज'  भेजने का आरोप लगने के बाद Tim Paine ने छोड़ी कप्तानी
 


आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स      अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो पहले ही  रिटायरमेंट  ले चुके हैं । अब उन्होंने आईपीएल जैसी लीगों  में  भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। एबी डीविलियर्स ने अपने संन्यास  का ऐलान करते हुए  ट्वीट किया,     यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming कब- कहां और किस चैनल पर मैच देख सकता है लाइव प्रसारण

मैंने अपने  बैकयार्ड में बड़े भाईयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया  तब से ही मैंने पूरे  आनंद  और बेलगाम  उत्साह के साथ  इस खेल को खेला है। अब  37 साल की  उम्र में  वह लो अब अब उतनी तेजी से नहीं  जलती  ।जानकारी के लिए बता दें कि एबी डीविलियर्स  आईपीएल के सबसे सफल  बल्लेबाजों में से एक रहे हैं ।  

IND vs NZ दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, जानिए कौन होगा बाहर किसे मिलेगा मौका

डीविलियर्स ने आईपीएल करियर में  184  मैचों में  39.70 की औसत से  5162  रन बनाए,  जिसमें तीन  शतक और  40 अर्धशतक शामिल रहे। आईपीएल  2021 के पहले  फेज के तहत डीविलियर्स का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने  7 मैचों में      कुल 207 रन बनाए। पर दूसरे चरण के तहत  वह    कुछ खास जलवा नहीं दिखा सके। आईपीएल में एबी डीविलियर्स    आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का  भी हिस्सा रहे।