×

IPL 2021 आखिरी ओवर में मैच पलटने के बाद  Kartik Tyagi ने बताया अपनी कामयाबी का राज,  किया खुलासा 
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2021 में   पंजाब किंग्स के खिलाफ  कार्तिक त्यागी ने  आखिरी ओवर में  शानदार गेंदबाजी  की । कार्तिक ने  त्यागी ने  आखिरी  ओवर में  चमत्कार करते हुए राजस्थान रॉयल्स को हारे हुए मैच में दो  रन से जीत दिला दी ।  दरअसल  राजस्थान रॉयल्स ने  पहले खेलते हुए  पंजाब किंग्स के सामने  186 रनों का लक्ष्य रखा ।

IPL 2021, PBKS VS RR  राजस्थान रॉयल्स  के लिए बुरी ख़बर, जीत के बावजूद लगा बड़ा झटका 
 

पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए  20 ओवर में  4 विकेट पर 183 रन बना सकी। आखिरी ओवर में   पंजाब किंग्स को    4 रन चाहिए थे और हाथ में 8 विकेट  शेष  भी थे लेकिन     कार्तिक ने आखिरी ओवर में महज एक रन देकर दो विकेट लिए और राजस्थान रॉयल्स को दो रन से जीत दिला दी।

IPL 2021 राजस्थान  रॉयल्स की जीत के बाद जानिए कैसा  है Points Table का हाल 
 

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए    कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया । जीत के बाद कार्तिक त्यागी ने  अपनी कामयाबी का राज भी बताया । कार्तिक त्यागी   ने बताया  आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान वह चोटिल    हो  गए थे  और जब वह चोट से उबरे तो कोरोना के  कारण के टूर्नामेंट को ही स्थगित कर दिया गया।

IPL 2021, PBKS vs RR   राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को  दो रन  से हराया 
 

कार्तिक त्यागी  ने साथ ही कहा कि  पिछले कुछ सालों से सीनिय्रस से बात की ।सभी का कहना  है कि मैच कभी भी बदला जा सकता है। इस गेंदबाज  ने कहा कि  उन्हें  पता था कि उनके पास  डेथ ओवर्स  स्किल है। कार्तिक ने कहा कि   ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ सीनियर्स  ने उन्हें बताया  कि वे गेंद   थोड़ा पीछे डाल रहे हैं  इसके बाद उन्होंने  गेंद को डालना शुरु  किया। इस बदलाव से उन्हें विकेट मिलने शुरु हो गए ।