×

T20 World Cup के बाद पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के तेज  गेंदबाज   उस्मान शिनवारी ने  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया । उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला।   यह तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम से बाहर  चल रहा है। 27 वर्षीय  इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, मैं  फिजियो जावेद मुगल का धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके  चलते मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया।

BREAKING ICC का बड़ा फैसला,  पाकिस्तान को एक तो वहीं भारत को मिली 3 बड़े इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी


अब मैं पूरी तरह से फिट भी हूं। लेकिन अपने डॉक्टर्स और फिजियो की सलाह के चलते और भविष्य  में चोटिल होने से बचने के कारण मैं क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप   को छोड़ने का फैसला ले रहा हूं  जिससे  मेरा क्रिकेट  करियर और लंबा चल सके। मैं रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।  बता दें कि यह गेंदबाज अब पाकिस्तान के लिए सफेद बॉल क्रिकेट से खेलता हुआ नजर आएगा।

IND vs NZ ओस से बचने के लिए करना होगा ऐसा, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव

पाकिस्तान के लिए  शिनवारी ने अब तक  17 वनडे मैच भी खेले हैं। शिनवारी    अब सिर्फ वनडे और टी 20 पर  ही ध्यान देंगे।बता दें कि   शिनवारी  ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में  खेला था । शिनवारी ने दिसंबर   2013  में वनडे डेब्यू किया था ,लेकिन उन्हें अपना पहला वनडे खेलने के लिए चार साल का इंतेजार  करना पड़ा था। 

IND vs NZ जानिए क्यों भारत के खिलाफ  टेस्ट सीरीज से हटे Trent Boult, हुआ बड़ा खुलासा 

उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी 20 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। शिनवारी  ने अब तक 16 टी 20 मैचों में 13 विकेट और 17 वनडे मैचों में 34 विकेट लिए हैं। शिनवारी  अब चोट के बाद   मैदान पर जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे।