IPL 2022 Mega Auction को लेकर Aakash Chopra ने की भविष्यावाणी, ये 5 गेंदबाज बिकेंगे महंगे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होना है ।नीलामी के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन दिलचस्प रहने वाला है किन खिलाड़ियों पर महंगी बोली लगेगी । पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन 5 गेंदों का नाम बताया है जो नीलामी में महंगे बिकेंगे ।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन भारतीय गेंदबाजों के नाम बताए हैं जिन्हें मोटी रकम पर खरीदा जा सकता है । आकाश चोपड़ा ने उलटे क्रम में अपनी लिस्ट चुनी ।उन्होंने सबसे पहले उभरते हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लिया और फिर प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम लिया ।
WI vs ENG टी 20 सीरीज जीतने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कैरेबियाई कप्तान Kieron Pollard
वहीं तीसरे नंबर पर राहुल चाहर का नाम लिया।वहीं शीर्ष दो स्थानों पर युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर को नाम उन्होंने लिया। आकाश चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा के कद की तारीफ की है और बताया कि उनका गेंद छोड़ने का तरीका शानदार रहा है।
क्यों छोड़ी थी कप्तानी, Virat Kohli ने खुद बताई वजह, किया बड़ा खुलासा
चोपड़ा आवेश खान के पिछले दो सीजन के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। आकाश चोपड़ा ने साथ कहा नंबर 2 पर मैं युजवेंद्र चहल को रखूंगा । वो बंदूक गेंद है भले ही उसके नंबर पिछले कुछ समय में गिरे हो । आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। नंबर-1 पर दीपक चाहर को रखूंगा। वो नई गेंद से विकेट लेता है। आकाश चोपड़ा का दीपक चाहर के बारे में कहना है कि वह अन्य कोई गेंदबाज उन जैसा नहीं है । वो पहले तीन ओवर में शानदार है।