×

IND VS SA अफ्रीका के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित होंगे Yuzvendra Chahal, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल घातक प्रदर्शन करते हुए नजर  आ सकते हैं।युजवेंद्र के पास   एक बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम करने का मौका होगा। चहल दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।

IND VS SA Shreyas Iyer बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम, रोहित  को छोड़ सकते हैं पीछे

    टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे। युजवेंद्र  चहल अब तक 242 टी 20 मैचों में 274 विकेट ले चुके हैं, वहीं आर अश्विन के नाम 282 टी 20 मैचों में 276 विकेट हैं।अब युजवेंद्र चहल   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज में तीन  विकेट लेते ही  आर  अश्विन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

ENG VS NZ इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया  अपनी टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 54 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय  मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में उनके नाम131   मैचों में 166 विकेट दर्ज हैं।हाल ही में आईपीएल 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहते हुए चहल ने घातक प्रदर्शन किया है।उन्होंने लीग के  15 वें सीजन के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीती है। यही नहीं  युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन के दम पर ही टीम फाइनल तक का सफर तय कर  पाई ।

PAK VS WI Babar Azam रच सकते हैं नया इतिहास, तोड़ेंगे Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2022  सीजन के तहत   युजवेंद्र चहल ने  27 विकेट चटकाए और पर्पल कैप जीती।उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही       दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  भारतीय टीम में  चहल को मौका दिया है। इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप   को ध्यान में रखते हुए चहल की भारतीय टीम  में भूमिका अहम रहने वाली है।टीम इंडिया के स्पिन विभाग को युजवेंद्र चहल मजबूत करने वाले हैं।