×

T20 World Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच से पहले Yuzvendra Chahal ने दिया बड़ा बयान 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारतीय टीम अभ्यास में जुटी हुई है ।हाल ही में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया  इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलते हुए जीत दर्ज की । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को कुछ और अभ्यास मैच खेलने हैं । भारत टी 20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में  23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

T20 World Cup 2022  महामुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी ख़बर, पाक टीम में शामिल होगा घातक खिलाड़ी 

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले  से पहले  भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है। युजवेंद्र चहल ने दैनिक जागरण से बात  की । उन्होंने पाकिस्तान टीम को लेकर कहा , जब  आप  पहले भी एक टीम के  खिलाफ खेल चुके होते हैं तो दोबारा उनके खिलाफ खेलने में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है ।

IND VS SA भारत को सीरीज दिलाने के बावजूद मुश्किल में फंसे Shikhar Dhawan जानिए आखिर क्यों

साथ  ही उन्होंने कहा , हालांकि पाकिस्तान  के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच से  पहले मीडिया  और इंटरनेट के जरिए बहुत  प्रचार किया जा रहा है , लेकिन क्रिकेटर्स  के तौर पर हमारे लिए सिर्फ  दूसरा मैच है । अगर हम ज्यादा सोचेंगे तो दबाव बन जाएगा।मैं इंटरनेट पर काफी  एक्टिव रहता हूं , लेकिन मैं  खुद को इस बात से परेशान में होने देता कि इंटरनेट  पर क्या लिखा जा रहा है।

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक

चहल ने आगे यह भी कहा , पाकिस्तान एक अच्छी टीम है, लेकिन हमारा ध्यान  सिर्फ हमारे  प्रदर्शन पर  है ।आप मैच  के दिन कैसा  प्रदर्शन करते हो, सारी चीजें उस पर निर्भर करती हैं। इस बार भारत के सामने पाकिस्तान को हराने की चुनौती रहने वाली है , क्योंकि  टी 20विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत  को 10विकेट से मात दी थी।