×

Cristiano Ronaldo की तारीफ करते हुए बड़ी गलती करके बुरे फंसे Yuvraj Singh, फैंस ने लगाई क्लास
 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पुर्तगाल  के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम  की है । वह क्लब करियर में 700 गोल पूरे करने में सफल रहे हैं । मैनचेस्टर यूनाइटेड फॉरवर्ड रोनाल्डो ने ईपीएल में एवर्टन के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की । क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद दुनिया भर के दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे हैं । भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ट्वीट करके रोनाल्डो को बधाई दी ।

 IPL को बंद करने की उठी थी मांग, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला 

हालांकि युवराज सिंह ने ट्वीट में बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद उनकी फैंस ने क्लास लगा दी। बता दें कि  युवराज  सिंह ने  ट्विटर पर लिखा,  किंग इज  बैक !फॉर्म  इज टेम्पररी  क्लास इज फॉएवर !वेलकम  700क्लब, नंबर -7 GOAT, लीजेंड । युवराज सिंह ने जो बड़ी गलती  ट्वीट में की  है वह यह है कि उन्होंने ट्वीट में ' वेलकम  टू 700 क्लब' लिखा है।

IND VS SA दिल्ली में खेला जाएगा तीसरा वनडे, क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का हाल  
 

इसी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ गए और ट्रोल हुए। बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल  में 700 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं और युवराज  सिंह को उनके लिए  700 क्लब में एंट्री वाली बात लिखना, ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया ।इसके बाद यूजर्स ने  युवी  की  क्लास  लगानी शुरू कर दी । युवराज सिंह  को ट्रोल करते हुए  कई फैंस ने मजे लिए हैं ।

PAK vs NZ  5 महीने के भीतर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी कीवी टीम, सामने आया शेड्यूल 
 

फैंस  ने युवी इंग्लिश पर तंज कस रहे हैं।बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  से  संन्यास ले  चुके युवराज सिंह सोशल मीडिया  पर काफी सक्रीय रहते हैं।युवराज सिंह भारत के सफल  खिलाड़ियों में से एक रहे  हैं और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।