IPL 2022 GT vs LSG नंबर - 4 पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Hardik Pandya ने किया खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल में हार्दिक पांड्या का कप्तानी डेब्यू शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ आगाज किया है। आईपीएल 2022 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच भिड़ंत हुई।मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नजर आए।मैच के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर भी बात की ।
IPL 2022 लखनऊ को मिला 'जूनियर' एबी डिविलियर्स, डेब्यू मैच में बल्ले से मचाई तबाही- VIDEO
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा,यह हमारे लिए सही मैच था ।हमने जीत दर्ज कर काफी कुछ सीखा । मोहम्मद शमी अपनी सीम पोजिशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें बढ़िया शुरुआत दिलाई। हम इस विकेट पर 160 रन कभी भी हासिल कर सकते हैं।मैं ज्यादातर मैचों पर नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करने उतरूंगा, जिससे में अनुभव के दम पर दबाव लूं और बाकी खिलाड़ी फ्री होकर खेल सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक टीम के तरह मैच जीतना चाहते हैं ।
IPL 2022 Shubman Gill ने फील्डिंग से मचाया तहलका, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
मनोहर बढ़िया खिलाड़ी हैं ।वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आप फ्यूचर में काफी कुछ सुनोगे। राहुल तेवतिया शानदार रहे । क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे और खलता अगर हम यह मैच हार गए होते। उसने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए हमारी फैमिली न्यूट्रल है।
GT vs LSG पहले ही मैच में KL Rahul की उड़ी धज्जियां, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो सही साबित हुआ। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाने में सफल रही । वहीं गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम की।