Samachar Nama
×

 GT vs LSG पहले ही मैच में KL Rahul की उड़ी धज्जियां,  सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

lsg---117

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 के चौथे मैच के तहत  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल की   जमकर धज्जियां उड़ी ।दरअसल   केएल राहुल बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही, साथ ही मुकाबले में भी उन्हें  5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।

बीते दिन खेले गए मैच से पहले   लखनऊ और  गुजरात   दो नई  फ्रेंचाइजी ने आईपीएल डेब्यू किया । गुजरात ने    5 विकेट से   लखनऊ को मात देकर टूर्नामेंट में   शानदार आगाज किया है।  लखनऊ और  गुजरात दोनों टीमों के बीच खेला  गया मैच  रोमांचक  रहा और आखिरी ओवर तक चला ।  मुकाबले में  टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने   20 ओवर में  6 विकेट पर 158 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने19.4 ओवर में 5 विकेट पर गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।

गुजरात के लिए   राहुल  तेवातिया ने मैच जिताऊ पारी खेली।उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी    केएल राहुल के हाथों में है जो काफी अनुभवी है  

और इससे पहले आईपीएल में पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं  हार्दिक पांड्या  पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं । गुजरात ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी  सौंपी है। केएल राहुल के निजी प्रदर्शन की बात की जाए तो  वह गुजरात के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप  रहे । केएल राहुल गोल्डन डक शिकार हुए और पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन चलते बने। केएल राहुल को मोहम्मद शमी ने  पवेलियन  की राह  दिखाई है।यह दूसरा मौका रहा जब केएल राहुल   आईपीएल में गोल्डन  डक का शिकार हुए हैं।


 


 


 


 


 


 

Share this story