IPL 2022 लखनऊ को मिला 'जूनियर' एबी डिविलियर्स, डेब्यू मैच में बल्ले से मचाई तबाही- VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में 28 मार्च को रोमांचक मैच देखने को मिला, जहां गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायटंस् को 5 विकेट से मात देने का काम किया । इस मुकाबले में लखनऊ टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा। पर एक युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चमका है। आईपीएल में डेब्यू करने वाले आयुष बदोनी ने गुजरात के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा दी है।
IPL 2022 Shubman Gill ने फील्डिंग से मचाया तहलका, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

मुकाबले में लखनऊ टीम मुश्किल स्थिति में थी तब दीपक हुड्डा के साथ मिलकर आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय साझेदारी की । बदोनी ने अपने डेब्यू मैच में 41 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली । आयुष बदोनी की दमदार पारी देखकर उन्हें जूनियर डीविलियर्स कहा जाने लगा है।
GT vs LSG पहले ही मैच में KL Rahul की उड़ी धज्जियां, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

आयुष बदोनी की पारी से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी बेहद खुश हुए ।केएल राहुल ने कहा कि आयुष बदोनी हमारे लिए बेबी एबी हैं ।वह पहले दिन से शानदार रहा । एक नए खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं था ।वह चारों तरफ शॉट खेलता है।मैं उसके लिए बहुत खुश हैं क्योंकि उसने मौके को भुनाया ।
IPL 2022 GT VS LSG के T20 मैच के Highlights देखिए यहां - VIDEO

चार विकेट गिरने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं था लेकिन उसने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि आईपीएल के डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले आयुष बदोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं । वह श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 के एक मैच में 185 रन की पारी खेल चुके हैं।आयुष बदोनी मौजूदा टूर्नामेंट में आगे भी दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

ICYMI: An IPL debut to remember! 👏 👏
Ayush Badoni was impressive with the bat & scored a fine half-century. 👍 👍 #TATAIPL | #GTvLSG | @LucknowIPL
Relive his knock 🎥 🔽https://t.co/Q0HBUpEyRj pic.twitter.com/55BuR4Jrba
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Good to see Ayush Badoni make his debut. Don't go by his size. He is a special talent. For those who wanna know more watch his innings for India U19 against SL U19 in a Test match. When @GautamGambhir is around, you will have youngsters thrown in at deep end of pool#IPL2022
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) March 28, 2022

