Samachar Nama
×

IPL 2022 Shubman Gill ने फील्डिंग से मचाया तहलका, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

shubman gill sensational diving catch gujarat vs lucknow11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस ने  लखनऊ सुपरजायंट्स को  5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया ।  मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल  बल्ले से  तो शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके , लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से तहलका  मचाया।

 GT vs LSG पहले ही मैच में KL Rahul की उड़ी धज्जियां,  सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
 

शुभमन गिल ने    मुकाबले में सनसनीखेज कैच लेकर सुर्खियों बटोरी हैं।  पहले खेलते हुए लखनऊ की  मैच में शुरुआत खराब रही थी, टीम ने अपने शुरुआत  में जल्द विकेट गंवा दिए थे।पर इसके बाद ईविन लुईस पारी को संभालते दिख रहे थे और वह गुजरात के लिए परेशानी बन सकते थे। पर शुभमन गिल के जबदस्त कैच ने लुईस को पवेलियन की राह दिखाई।

IPL 2022 GT VS LSG  के T20 मैच के Highlights देखिए यहां - VIDEO

दरअसल पारी के चौथे  ओवर में लुईस ने  तेज गेंदबाज वरुण एरोन की शॉर्ट गेंद को   पुल किया , लेकिन गेंद डीप मिडविकेट की ओर  हवा में ऊंची उठ गई कैच का मौका बनता देख  मिड  विकेट पर तैनात शुभमन गिल ने पीछे की ओर दौड़ लगाई। शुभमन गिल ने दौड़कर डाइव लगाते हुए  हैरतअंगेज कैच लपक लिया।    इस कैच को लपकने के  साथ ही शुभमन गिल ने इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच लेने का दावा ठोक दिया है।

शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

गौर किया जाए तो  लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक  ही भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने  20 ओवर में    6 विकेट पर  158 रन बनाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में उतरी गुजरात की टीम ने 19.4 ओवर में   5 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत  अपने नाम की।  गुजरात के लिए  मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में  शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 


 

 

 

 

Share this story