Virat Kohli या Babar Azam में से किसका कवर ड्राइव है बेहतर, जानिए Jos Butller का जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। यही नहीं 15 वें सीजन के तहत वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके पास ही ऑरेंज कैप है।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को होने से मैच से पहले जोस बटलर ने कुछ सवालों के जवाब दिए । इस दौरान ही बटलर ने बताया कि विराट कोहली और बाबर आजम में से किसका कवर ड्राइव बेहतर है।
IPL 2022 Harbhajan Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी प्लेऑफ में
वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। वहीं बाबर आजम भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं ।विराट कोहली और बाबर आजम के कवर ड्राइव की तुलना , इससे पहले भी कई क्रिकेटर कर चुके हैं ।जोस बटलर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के पोलाइट इंक्वारीज के दौरान सवालों के जवाब दिए ।इस दौरान ही एक फैन ने बटलर से पूछा कि उन्हें विराट या बाबर में से किसका कवर ड्राइव बेहतर लगता है ।
IPL 2022 Delhi Capitals पर बड़ा कोरोना संकट, टीम के लिए आई बुरी ख़बर
बटलर ने बिना देरी किए जवाब में विराट कोहली का नाम लिया।इसके अलावा इस दौरान उनसे एक फैन ने सवाल किया कि वह किसके साथ पारी का आगाज करेंगे, एक पूर्व क्रिकेटर और एक वर्तमान क्रिकेटर का नाम बताइए तो इस पर
LIVE IPL 2022 DC vs RR आज के मैच के लिए दिल्ली और राजस्थान ने उतारी ये प्लेइंग XI
उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों में विव रिचर्ड्स, क्योंकि मैं देखना चाहूंगा कि वह टी20 क्रिकेट कैसा खेलेंगे ? और वर्तमान क्रिकेटरों में रोहित शर्मा ।वहीं एक फैन ने पूछा कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सबसे बड़ा क्रिकेट गीक कौन है । कुमार संगकारा या आर अश्विन या और कोई । बटलर ने जवाब दिया , आर अश्विन।