LIVE IPL 2022 DC vs RR आज के मैच के लिए दिल्ली और राजस्थान ने उतारी ये प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में 34 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस हारने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स की निगाहें पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं।
Breaking, IPL 2022 DC vs RR Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

बता दें कि अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ 6 अंक हैं।दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार टॉप चार में बनी हुई है, उसे सात में से चार मैचों में जीत मिली है और उसके आठ अंक हैं ।
IPL 2022 में पुराने अवतार में दिखे MS Dhoni तो फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा, देखें रिएक्शंस

माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर जीत जाती है तो उसके पास टॉप पर पहुंचने का मौका रहने वाला है।आईपीएल में जब भी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिलती है।
IPL 2022 DC vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानिए, किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

आईपीएल 2022 में अब तक 24 बार दिल्ली और राजस्थान के बीच आमना -सामना हुआ है ।इन हुए मैचों में से 12-12 मैच दोनों ही टीमों ने जीते हैं। वहीं पिछले सीजन में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले थे जिनमें से 1-1 मैच में जीत हासिल हुई थी।इस बार कौन सी टीम पर किस पर भारी पड़ती है यह तो देखने वाली बात रहती है। वैसे तो मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमों को कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। राजस्थान और दिल्ली ने मिलाजु ला प्रदर्शन ही किया है।ऐसे में दोनों टीमें अब जीत के साथ ही आगे बढ़ना चाहेंगी।

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमेयर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

