Samachar Nama
×

IPL 2022 DC vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानिए, किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

IPL 2022 DC vs RR111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  34 वें मैच के तहत  दिल्ली कैपिटल्स  की  भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। मुकाबला दोनों टीमों के बीच शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले   6 मैचों में  3 जीते हैं। वहीं राजस्थान  रॉयल्स ने 6 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और  दो  में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली और पंजाब की निगाहें जीत पर हैं।

IPL 2022 DC के सामने होगी RR की चुनौती, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI 
 

वैसे हम यहां दोनों टीमों के  हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात भी करने वाले हैं । आईपीएल में अब तक  दिल्ली और राजस्थान के बीच 24 बार   आमना -सामना हुआ है ।इन  खेले गए  मैचों में से   12 के तहत तो दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है जबकि   12 मैचों में ही  राज्सथान रॉयल्स को जीत मिली है।

IPL 2022 DC vs RR दिल्ली का सामना होगा राजस्थान से , जानिए पिच और मौसम का हाल
 

दोनों टीमों के बीच  कहीं ना कहीं   बराबरी का मुकाबला रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले  मैच में पंजाब किंग्स को मात दी थी ।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम अपने सभी विकेट  खोकर  115 रन ही बना सकी । दिल्ली के लिए  कुलदीप यादव , खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए थे।

वहीं डेविड वॉर्नर  और      पृथ्वी शॉ ने  शानदार पारी खेली थी जिनके दम प दिल्ली ने 10.3ओवर में 9 विकेट   से मैच जीत लिया था।राजस्थान  रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में केकेआर के  खिलाफ शानदारजीत दर्ज की थी ।पहले बल्लेबाजी करतेहुए राजस्थान ने 217 रन बनाए थे,  जोस बटरल ने  103 रनों कीपारी खेली ।वहीं  इसके जवाब में उतरी केकेआर चहल  की घातक गेंदबाजीके आगे लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी ।चहल ने  5 विकेट लिए थे जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही।

Share this story