Samachar Nama
×

IPL 2022 Harbhajan Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी प्लेऑफ में

IPL 2022, इन 2 बड़ी टीमों को Harbhajan Singh ने दिया कमजोर करार, बताया कौन देगा उन्हें कड़ी टक्कर

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में रोमांचक कांटे    के मैच देखने को मिल रहे हैं। यही नहीं   अब चर्चा  भी  तेज हो गई है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बना सकती हैंं। पूर्व   भारतीय  स्पिनर  आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी भविष्यवाणी करके  बताया  है कि कौन सी  टॉप चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।  दिग्गज हरभजन सिंह  ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो संभावित रूप से   आईपीएल 2022 के लिए  प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं ।

IPL 2022 Delhi Capitals पर बड़ा कोरोना संकट, टीम के लिए आई बुरी ख़बर 
 


Harbhajan Singh--1.jpg

हरभजन  सिंह ने कहा है कि आईपीएल 2022  के प्लेऑफ में दो नई   टीमें क्वालिफाई कर सकती हैं । हरभजन की माने तो लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात टाइटंस और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और  राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए  क्वालिफाई कर सकती हैं , जबकि आईपीएल की दिग्गज टीमों को भज्जी ने टॉप 4 में नहीं चुना है।

LIVE IPL 2022 DC vs RR आज के मैच के लिए दिल्ली और राजस्थान ने उतारी ये प्लेइंग XI

Harbhajan Singh--1.jpg

आपको बता दें कि  आईपीएल  2022 की अंक तालिका में  गुजरात टाइटंस, आरसीबी , राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सपुरजायंट्स टॉप 4 पर विराजमान हैं, इनमें से गुजरात और बैंगलोर की टीम  5-5 मैच जीत चुकी हैं , जबकि  4-4 मैच राजस्थान  और लखनऊ की टीम ने जीते हैं।

Breaking, IPL 2022 DC vs RR Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

IPL 2022 LSG vs RCB Highlights: RCB के हाथों लखनऊ को मिली हार में इन 3 कारणों से, ये खिलााडी बन गये विलेन 

  यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी  आईपीएल 2022 के अपने 6 मैचों  से पहले   4 मैच जीत लिए हैं।हरभजन सिंह की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है यह तो देखने वाली बात  रहती है। बता दें कि मौजूदा सीजन में  आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों का बुरा हाल रहा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा पांचबार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में  सबसे आखिर में हैं। मुंबई इंडियंस को लगातार  7 मैचों में हार मिली है और जीत का खाता भी नहीं खुला है।

IPL 2022 LSG vs RCB Highlights: RCB के हाथों लखनऊ को मिली हार में इन 3 कारणों से, ये खिलााडी बन गये विलेन 

Share this story