क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स पर कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। ख़बरों की माने तो टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोविड -19से पॉजिटिव निकला है। अब पोंटिंग को पांच दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा।
LIVE IPL 2022 DC vs RR आज के मैच के लिए दिल्ली और राजस्थान ने उतारी ये प्लेइंग XI

इसी वजह से शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का हिस्सा पोंटिंग नहीं हैंं। वैसे तो रिकी पोंटिंग की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें टीम से दूर रखा गया है।बता दें कि इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स कोरोना से जूझ रही हैं।
Breaking, IPL 2022 DC vs RR Live दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे । पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच से पहले मिशेल मार्श और टिम सेफर्ट जैसे खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। रिकी पोंटिंग के परिवार में कोरोना की एंट्री होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक बयान में कहा, पोंटिंग हालांकि दो बार जांच में निगेटिव आए हैं । टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए प्रबंधन और मेडकिल टीम ने फैसला किया है कि वह पांच दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।
IPL 2022 में पुराने अवतार में दिखे MS Dhoni तो फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा, देखें रिएक्शंस

साथ ही फ्रेंचाइजी ने कहा, इसलिए वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज रात के मैच के लिए मैदान पर उपस्थित नहीं होंगे ।फ्रेंचाइजी ने मौजूदा परिस्थिति में पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है।

इसी वजह से यह सामने नहीं आया है कि रिकी पोंटिंग के परिवार में कौन कोरोना पॉजिटिव आया है।बता दें कि आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस का संकट बना हुआ है ।दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं।


