×

IPL 2022 GT VS LSG  के T20 मैच के Highlights देखिए यहां - VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के चौथे मैच में बीते दिन गुजरात टाइटंस और  लखनऊ  सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई है। वानखेड़े  स्टेडियम में  खेले गए इस मैच के तहत   गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की । गुजरात  के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी  की और जीत में अहम भूमिका  निभाई।शमी को मैन ऑफ द मैच  चुना गया है। बता दें कि इस मुकाबले से दोनों टीमों ने आईपीएल डेब्यू किया है। मुकाबले की बात की  जाए तो  गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए   लखनऊ सुपरजायटंस की  शुरुआत खराब रही थी।

शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल  पहली गेंद पर  पवेलियन लौट गए थे। मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के बाद पॉवरप्ले में  कुल तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर  टीम को बैकफुट पर ला दिया था।केएल राहुल के बाद  शमी ने  क्विंटन  डीकॉक को 7 और मनीष पांडे महज 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। ईविन लुईस भी लखनऊ के  लिए फ्लॉप रहे 10 रन बनाकर आउट हुए। मुश्किल से जूझ रही लखनऊ को   दीपक हुड्डा और  डेब्यू  मैच खेल रहे  आयुश बदोनी ने संभालने का काम किया।दोनों ही  बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच  पाई।

IPL 2022, GT VS LSG Live हुड्डा और बदोनी ने जड़े अर्धशतक, लखनऊ ने गुजरात को दिया 159 रनों का लक्ष्य 

दीपक  हुड्डा ने  41 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और दो छक्के  जड़े । वहीं आयुश बदोनी ने   41 गेंदों में 4  चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली ।वहीं क्रुणाल पांड्या ने   13 गेंदों में 3 चौके  की मदद से  21 रन की पारी खेली।गुजरात के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट   मोहम्मद शमी ने लिए ।वहीं वरुण अरुण ने  2 विकेट  और राशिद खान ने एक विकेट लिया।वहीं इसके जबाव में  उतरी गुजरात  की शुरुआत  भी खराब रही थी टीम ने शुभमन गिल का विकेट जल्द गंवा दिया था।वह खाता  भी नहीं खेल सके थे।

IPL 2022 में शुरुआत में ही बना टॉस जीतो मैच जीतो का ट्रैंड, जानिए आखिर क्या है कारण

लेकिन  इसके बाद  टीम ने 19.4 ओवर में  5 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत अपने नाम की । गुजरात को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया  राहुल तेवितया की पारी का रहा  , जिन्होने 24 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के  की मदद से नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत  दिलाई। वहीं   इसके अलावा टीम के लिए  कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली ।वहीं  डेविड मिलर ने  21 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से  30 रन बनाए।वहीं  मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों में  4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली । अभिव मनोहार  ने भी नाबाद 15 रन बनाए।लखनऊ टीम के लिए दुश्मन्था चमीरा ने दो विकेट लिए ।आवेश खान, क्रुणाल और दीपक चाहर ने 1-1लिया। 

 

GT VS LSG के  मैच के Highlights देखिए यहां - VIDEO